ईडन गार्डंस पर केकेआर का ‘भव्य सम्मान समारोह’

मंगलवार, 3 जून 2014 (18:56 IST)
कोलकाता। शाहरूख खान भले ही दो घंटे देर से पहुंचे हों लेकिन इससे आईपीएल चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स के आज यहां ईडन गार्डंस पर हुए सम्मान समारोह की चमक जरा भी फीकी नहीं हुई, जिसमें करीब एक लाख दर्शक और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शिरकत की।
FILE

केकेआर के सह मालिक शाहरूख ने खचाखच भरे ईडन गार्डंस पर दर्शकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया, वह लगातार हाथ हिलाकर और दर्शकों की ओर चूमते दिखाई दिए। उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ स्टेडियम का चक्कर लगाया और टीम का स्लोगन ‘कोरबो, लोरबो, जीतबो रे..अमी कोलकाता, वी रूल (हम राज करते हैं)’ गूंजता रहा।

कप्तान गौतम गंभीर ने आईपीएल ट्रॉफी थामकर सह मालिक जूही चावला के साथ ‘विक्ट्री लैप’ लगाई। बॉलीवुड स्टार शाहरूख ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपनी देरी के लिए माफी मांगी।

उन्होंने लिखा, ‘माफ कीजिएगा, फ्लाइट पर तकनीकी समस्या हो गई है। थोड़ी देर से पहुंच पाऊंगा लेकिन आऊंगा जरूर। माफ कीजिए।’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘फ्लाइट में देरी होगी लेकिन पहुंच जाऊंगा। इंशा अल्लाह, अब हमें कोई नहीं रोक सकता। ’’ इससे पहले केकेआर के क्रिकेटरों ने मुख्यमंत्री के पहुंचने के तुरंत बाद आठ खुली ‘एसयूवी’ पर बैठकर स्टेडियम में ‘विक्ट्री लैप’ की।

करीब 60,000 लोग स्टेडियम के अंदर घुस गए लेकिन हजारों मैदान क्षेत्र में प्रवेश के लिए धक्का मुक्की कर रहे थे जो ‘मुफ्त’ थी लेकिन उन्हीं को, जिन्होंने पुलिस स्टेशन और कैब मान्यता प्राप्त क्लबों से ‘मुफ्त पास’ हासिल किया था।

शाहरूख खान शाम चार बजे पहुंचे, उनके आने के बाद ममता बनर्जी ने पुलिसकर्मियों से लोगों को अंदर आने के लिये कहा। इस मौके पर ट्रॉफी के साथ ईडन गार्डंस की प्रतिकृति की तरह 40 किलो का विशाल ‘संदेश’ मिठाई विशेष रूप से बनाई गई।
टीम के सह मालिक शाहरूख, जूही और जय मेहता ने कप्तान और मुख्यमंत्री के साथ मिलकर केक काटा।

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के प्रमुख जगमोहन डालमिया ने टीम के प्रत्येक सदस्य और सहयोगी स्टाफ को 10 ग्राम की अंगूठी देकर समारोह शुरू किया। राज्य की ओर से अलफोंसो आम भी पेश किए गए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें