इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों को नकार दिया।
टेलीविजन में ब्रॉड को अपने जूते के नीचे से गेंद को रोकते हुए और एंडरसन को सीम से छेड़छाड़ करते हुए दिखाए जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने गेंद की दशा पर चिंता जताई थी।
दक्षिण अफ्रीका ने हालाँकि औपचारिक शिकायत नहीं की और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इस मुद्दे को समाप्त घोषित किया।
एंडरसन ने हालाँकि आज ब्रिटेन के डेली मिरर से कहा कि उन्होंने जो कुछ किया अंजाने में किया। उन्होंने कहा कि गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों में घिरना निराशाजनक है।
दूसरी तरफ ब्रॉड ने कहा कि गेंद को जूते से रोकते वक्त उन्होंने आलस दिखाया लेकिन यह मानना बेवकूफी है कि इससे रिवर्स स्विंग में मदद मिलती या गेंद की दशा में बदलाव आता। (भाषा)