गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन चाहते हैं प्रभाकर

सोमवार, 11 जनवरी 2010 (00:39 IST)
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मनोज प्रभाकर का मानना है कि भारत ने अपने बल्लेबाजी की निरंतरता के कारण टेस्ट मैचों में नंबर एक टीम का दर्जा हासिल किया और अब गेंदबाजों को अपनी क्षमता साबित करते हुए सुनिश्चित करना होगा कि टीम चोटी से नहीं हटे।

उन्होंने कहा कि हम अपनी बल्लेबाजी के कारण जीत रहे हैं, गेंदबाजी के कारण नहीं। टीम के बल्लेबाजी ढाँचे पर नजर डालिए, इसमें काफी विविधता है। इसमें इतने सारे अक्रामक और जिम्मेदार बल्लेबाज हैं, लेकिन हमारा गेंदबाजी विभाग काफी अच्छा नहीं है।

गैटोराडे पेसर्स टैलेंट हंट के इतर प्रभाकर ने कहा कि हमारे गेंदबाज जरूरत पड़ने पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में विफल रहे है और हमारे कोच का काम यहीं से शुरू होता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें