गेल आलोचना वापस लें- वेस्टइंडीज बोर्ड

गुरुवार, 20 अक्टूबर 2011 (16:25 IST)
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्रिस गेल से गुरुवार को कहा गया कि अगर वह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को फिर से पटरी पर लाना चाहते हैं तो उन्हें देश की क्रिकेट संस्था के खिलाफ की गई टिप्पणियां वापस लेना होंगी।

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने इस बिग हिटर को कहा है कि वे उनके बीच चल रहे मतभेदों को बातचीत से सुलझाने के लिए तैयार हैं जिसके कारण यह 32 वर्षीय क्रिकेटर राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहा है।

FILE
डब्ल्यूआईसीबी के निदेशक बोर्ड की बैठक के बाद जारी एक बयान में कहा, ‘‘वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि अगर क्रिस गेल वेस्टइंडीज टीम में शामिल होना चाहते हैं तो उसे बोर्ड के खिलाफ अपनी टिप्पणियां वापस लेना होंगी।’’

इसके अनुसार, ‘‘इसके बारे में गेल को बता दिया गया है और बोर्ड उनके जवाब का इंतजार कर रहा है।’’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें