भारतीय टेस्ट टीम के नए चेहरे रणदेव बोस ने मंगलवार को कहा कि टीम इंडिया में चुने जाने पर वे बेहद खुश हैं।
बंगाल के तेज गेंदबाज बोस ने कहा कि मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है। मैं खुद को बुलंदी पर महसूस कर रहा हूँ।
उन्होंने कहा कि यह सूचना मेरे लिए सुखद आश्चर्य रही। उन्होंने कहा कि अब मुझे खुद को पूरी तरह तैयार करना होगा। मैं अब अपने कोच से बात करूँगा।
रणदेव बोस की बांग्लादेश दौरे के लिए अनदेखी हुई थी, लेकिन इंग्लैंड में स्विंग गेंदबाजी की बेहतर परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।