टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट की ही तरह अब ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) रैंकिंग जारी करेगी। यहां आईसीसी मुख्यालय में सोमवार को इसकी समारोहपूर्वक शुरुआत होगी।
आईसीसी के महाप्रबंधक (क्रिकेट) डेविड रिचर्डसन, टीम रैंकिंग प्रणाली के रचनाकार डेवड केन्डिक्स और पाकिस्तान तथा श्रीलंका के कुछ क्रिकेट अधिकारी इस समारोह के बाद रैंकिंग के बारे में मीडिया से विस्तृत बातचीत करेंगे।
पहली अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी 20 रैंकिंग लांच किए जाने के तीन दिन बाद ही 27 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ सिरीज का एकमात्र ट्वेंटी-20 मैच कोलकाता में खेलना है।
विश्व संस्था ने साथ ही तय किया है कि श्रीलंका में अगले वर्ष श्रीलंका में होने वाले ट्वेंटी 20 विश्व कप के संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले क्वालीफायर मैचों को भी ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच का दर्जा दिया जाएगा। (वार्ता)