रिद्धिमान साहा को सम्मानित करेगा कैब

सोमवार, 2 जून 2014 (22:32 IST)
FILE
कोलकाता। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) रिद्धिमान साहा को आईपीएल के फाइनल में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ नाबाद शतक जमाने के लिए सम्मानित करेगा।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इससे पहले बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज को केकेआर के सम्मान समारोह में आमंत्रित करने के लिए कहा था लेकिन कैब ने कहा कि जिस मंच पर केकेआर के खिलाड़ी सम्मानित किए जा रहे हों उसी मंच पर किंग्स इलेवन के खिलाड़ी को सम्मानित करना सही नहीं होगा।

कैब अधिकारी ने आज कहा, साहा बंगाल का गर्व है और उनके नाबाद शतक से हम सभी गर्व महसूस कर रहे है भले ही यह घरेलू टीम के खिलाफ बना। हम उन्हें अलग से सम्मानित करेंगे।

इस बीच साहा आज दोपहर बाद यहां पहुंचे। उन्होंने अपनी 55 गेंद पर नाबाद 115 रन की पारी का जिक्र करते हुए कहा, बेशक नाबाद शतक जमाने के बावजूद मैच नहीं जीतना निराशाजनक रहा, लेकिन यही क्रिकेट है। हमें इसे स्वीकार करके आगे बढ़ना होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें