अनुभवी बल्लेबाज कुमार संगकारा (नाबाद 161) के 26वें शतक की बदौलत श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में हार टालने के लिए संघर्ष करते हुए चौथे दिन पांच विकेट खोकर 298 रन बना लिए।
श्रीलंका को अभी पारी की हार से बचने के लिए 16 रन और बनाने हैं जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं। संगकारा ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 295 गेंदों में 16 चौकों की मदद से नाबाद 161 रन बनाकर श्रीलंका की मैच बचाने की उम्मीदों को बनाए रखा है।
चोथे दिन स्टम्प्स के समय संगकारा के साथ प्रसन्ना जयवर्धने 25 रन बनाकर क्रीज पर थे। श्रीलंका ने कल के एक विकेट पर 47 रन से आगे खेलना शुरु किया था। लाहिरु तिरीमाने 20 और संगकारा 27 रन बनाकर क्रीज पर थे।
संगकारा और तिरीमाने ने दूसरे विकेट के लिए 153 रन की साझेदारी की। तिरीमाने रन आउट हुए। हालांकि श्रीलंका ने महेला जयवर्धने (4) कप्तान तिलकरत्ने दिलशान (9) और ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (22) को गंवाया लेकिन संगकारा एक छोर पर चट्टान की तरह डटे रहे।
पाकिस्तान की तरफ से उमर गुल ने 49 रन पर दो विकेट और सईद अजमल तथा जुनैद खान ने एक-एक विकेट लिया। सहवाग एक रन पर निपटे लेकिन दिल्ली आखिरी गेंद पर जीती। (वार्ता)