सहवाग 1 रन बना सके, दिल्ली आखिरी गेंद पर जीता

शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2011 (23:50 IST)
कप्तान मिथुन मिन्हास की 52 रन की शानदार पारी की बदौलत दिल्ली ने जम्मू-कश्मीर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (उत्तर क्षेत्र) के मैच में आखिरी गेंद पर चार विकेट से हरा दिया। वीरेन्द्र सहवाग मात्र एक रन ही बना सके।

जम्मू-कश्मीर ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 121 रन बनाए जबकि दिल्ली ने 20 ओवर में छह विकेट पर 122 रन बनाकर लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली। दिल्ली को इस जीत से चार अंक मिले।

कंधे की चोट से उबरने के बाद इस मैच में खेलने उतरे विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान मिन्हास ने 55 गेंदो पर 52 रन की पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए।

उन्मुक्त चंद ने 19 रजत भाटिया ने 16 पवन नेगी ने नाबाद 17 रन का योगदान दिया। नेगी ने दस गेदों की अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया।

जम्मू कश्मीर की पारी में परवेज रसूल ने 32 और कप्तान हरदीप सिंह ने 33 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से आशीष नेहरा ने नौ रन पर दो विकेट और सहवाग ने 18 रन पर दो विकेट लिए। ईशांत शर्मा, प्रदीप सांगवान और नेगी को एक-एक विकेट मिला। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें