मैल्कम स्पीड की आईसीसी मुख्य कार्यकारी पद से असमय छुट्टी पर खेद व्यक्त करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा कि उनके हटने से पता चलता है कि क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था के विभिन्न वैश्विक क्षेत्रों के साथ प्रशासन चलाना चुनौतीपूर्ण है।
सीए अध्यक्ष क्रेग ओ कोनोर ने कहा कि जिस तरीके से स्पीड को आईसीसी कार्यकारी बोर्ड के साथ उनके रिश्तों में खटास आने के कारण वैतनिक अवकाश पर जाने के लिए कहा गया वह खेदजनक है। साथ ही किक्रेट को भी इससे काफी नुकसान होगा।
ओ कोनोर ने बयान में कहा हैं कि मैलकम को हटाए जाने से हमें बहुत ही दुख हुआ, जबकि इस बात का ज्यादा दुख हैं कि अच्छा काम करने के बावजूद उन्हें इस तरह से निकाला जा रहा है, जो काफी शर्मनाक है।
ओ कोनोर ने कहा कि क्रिकेट अब वैश्विक खेल बन गया है और अब इस प्रशासन को चलाना मुश्किल होता जा रहा है क्योंकि खेल के हितों के साथ कई व्यक्तिगत हितों को भी गौर करना पड़ रहा है।