हम लक्ष्य को हासिल कर सकते थे: धोनी

शनिवार, 31 मई 2014 (09:46 IST)
FILE
मुंबई। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में शुक्रवार को यहां किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों 24 रन की शिकस्त के बाद कहा कि सुरेश रैना ने उन्हें जिस तरह की शुरूआत दिलाई थी उसे देखते हुए उनकी टीम इस लक्ष्य को हासिल कर सकती थी।

रैना ने सिर्फ 25 गेंद में 12 चौकों और छह छक्कों की मदद से 87 रन की पारी खेली जिससे टीम सिर्फ छह ओवर में 100 रन बनाने में सफल रही थी। रैना हालांकि रन आउट हो गए जिसके बाद टीम कभी लक्ष्य के करीब पहुंचने की स्थिति में नहीं दिखी और पंजाब के 227 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम सात विकेट पर 202 रन ही बना सकी।

धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘सुरेश रैना ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे हम इस लक्ष्य को हासिल कर सकते थे लेकिन ऐसा करने में सफल नहीं हो पाए। हमने बीच में ओवरों में काफी विकेट गंवा दिए।’’ धोनी ने कहा कि उन्होंने वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो को रिटेन किया था लेकिन टूर्नामेंट की शुरूआत में ही उन्हें गंवाने का नुकसान उठाना पड़ा।

चेन्नई के कप्तान ने कहा, ‘हमने अपना एक रिटेन किया हुआ खिलाड़ी टूर्नामेंट की शुरुआत में ही गंवा दिया लेकिन इसके बावजूद हम प्ले आफ में जगह बनाने में सफल रहे। हमने टूर्नामेंट में काफी अच्छा खेल दिखाया।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें