दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोन्ये को उनकी मौत के एक दशक बाद सम्मानित किया जाएगा। क्रोन्ये की 2002 में रहस्यमय हालात में एक हवाई दुर्घटना में मौत हो गई थी। इससे दो साल पहले उन्होंने मैच फिक्सिंग में लिप्त होने की बात कबूल करके विश्व क्रिकेट को झकझोर दिया था।
कला और संस्कृति मंत्री पॉल माशटिले चार जून को यहां सियाबखुम्बुला पुरस्कार प्रदान करेंगे जो दक्षिण अफ्रीका के विकास में उल्लेखनीय योगदान देने वाले नागरिकों को दिया जाता है। आईसीसी से आजीवन प्रतिबंध झेलने के बावजूद क्रोन्ये लोगों के चहेते बने रहे। (भाषा)