निर्वाचन आयोग ने मल्लिकार्जुन खरगे को लगाई फटकार, वोटिंग आंकड़ों में देरी पर उठाए थे सवाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 10 मई 2024 (16:00 IST)
Election commission : निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लोकसभा चुनाव में बाधा डालने के लिए फटकार लगाई है। आयोग ने उनके बयानों को चुनाव संचालन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर आक्रामकता करार दिया। 
 
निर्वाचन आयोग ने कुप्रबंधन, मतदान प्रतिशत का आंकड़ा जारी करने में देरी संबंधी खरगे के आरोपों को खारिज किया। उन्होंने खरगे के आरोपों को निराधार और बिना तथ्य वाला बताया।
 
मतदान प्रतिशत आंकड़े को लेकर अपने सहयोगी दलों को खरगे द्वारा लिखे गए पत्र पर निर्वाचन आयोग ने कहा कि कांग्रेस के अतीत, वर्तमान के गैर-जिम्मेदाराना बयान परेशान करने वाले। आयोग ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का मतदान प्रतिशत आंकड़े पर विपक्षी नेताओं को लिखा गया पत्र पूर्वाग्रहपूर्ण विमर्श। 
 
उल्लेखनीय है कि खरगे ने सात मई को इंडी गठबंधन के नेताओं को पत्र लिखा था। इसमें निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए मतदान के आंकड़ों पर सवाल उठाए थे। पत्र में खरगे ने विपक्षी गठबंधन के नेताओं से अपील की थी कि वे ऐसी धांधलियों के खिलाफ आवाज उठाएं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख