आज मैं बहुत गुस्से में हूं... क्या है PM नरेन्द्र मोदी की नाराजगी की वजह

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 8 मई 2024 (13:40 IST)
Narendra Modi election rally in Warangal: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के वारंगल की चुनावी रैली में सैम पित्रोदा के बयान पर भड़कते हुए कहा कि मैं आज बहुत गुस्से में हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के युवराज के अमेरिका में एक 'दार्शनिक और मार्गदर्शक चाचा' हैं, जो 'थर्ड अंपायर' की तरह काम करते हैं। उन्होंने कहा है कि सांवली त्वचा वाले लोग अफ्रीका से हैं।
<

The BJP believes in the 'Nation-First' principle.

But the Congress and BRS, on the other hand, works on the 'Family-First' principle in Telangana.

- PM @narendramodi pic.twitter.com/OykH8Bj8SB

— BJP (@BJP4India) May 8, 2024 >
मुझे गाली दो सहन कर लूंगा, लेकिन... : पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका में रहने वाले शहजादे की अंकल देशवासियों का अपमान कर रहे हैं। वे काली चमड़ी वालों को अफ्रीकी कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे गाली दो मैं सहन कर लूंगा, लेकिन यदि देशवासियों को गाली दोगे तो मैं सहन नहीं करूंगा। मोदी ने आगे कहा कि जब आपने 2014 में भाजपा को मौका दिया, तो हमने आपको एक दलित राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद दिया। फिर 2019 में हमने देश को एक आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दी। कांग्रेस मुर्मू जी के राष्‍ट्रपति बनने के खिलाफ है। ALSO READ: पीएम मोदी का राहुल गांधी से सवाल, अंबानी, अडाणी से क्या सौदा हुआ, कितना पैसा पहुंचा?
 
आपने 10 साल मेरा काम देखा है : पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना के लोगों ने पिछले 10 वर्षों में मेरा काम देखा है। आपके एक वोट ने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया। आपके एक वोट ने अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया और जम्मू-कश्मीर में शांति और समृद्धि सुनिश्चित की। आपके एक वोट ने भारत को रक्षा आयातक से रक्षा निर्यातक बना दिया। कांग्रेस और बीआरएस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि भाजपा 'नेशन फर्स्ट' के सिद्धांत में भरोसा रखती है, जबकि इन दोनों पार्टियों के लिए परिवार पहले है। ALSO READ: मतदान के दिन भावुक हुए पीएम मोदी के भाई, मां को किया याद