लव मंत्र- रिश्तों में लाएं नयापन

आप वैवाहिक रिश्ते में बंधे हों या फिर प्यार के रिश्ते में, नयापन हमेशा जरूरी है। अक्सर ऐसे रिश्तों में देखने में आता है, कि शुरूआती कुछ सालों में प्यार, केयर और रोमांच अधि‍क होता है। लेकिन जैसे-जैसे आप एक दूसरे के करीब आते हैं, और पूरी तरह जान लेते हैं, तो ये सारी चीजें होते हुए भी दिखाई नहीं देती। कई बार जिंदगी में आप इतने व्यस्त हो जाते हैं, कि ये बातें दिमाग में भी नहीं आती, और जिंदगी कुछ बोरिंग होने लगती है।


 

 

इसके लिए जरूरी है कि आप अपने रिश्तों में नयापन लाएं, जिससे प्रेम की ताज़गी हमेशा बनी रहे। क्योंकि यही ताज़गी जीवन में स्फूर्ति का संचार करती है। इसीलिए हम आपको बता रहे हैं, कुछ ऐसे खास तरीके, जो आपके रिश्तों में नया रंग भरने में हमेशा मदद करेंगे और आप रिश्तों से बार भी नहीं होंगे- 
 
प्यार का एहसास - अपने साथी को अपने प्यार का एहसास कराते रहि‍ए। भले ही ये आपसी अंडरस्टैंडिंग हो, लेकिन कुछ भावों को जताते रहना हमेशा जरूरी होता है। इसके लिए जरूरी नहीं कि कुछ बड़ा ही किया जाए। आपका कोई प्यार भरा शब्द, सर पर हाथ रखने का स्पर्श या फिर बगीचे का छोटा सा फूल ही क्यों न हो। ये छोटी- छोटी चीजें ही आपके साथी को प्यार का एहसास दिलाने में बेहद अहम भूमिका निभाती हैं। 
 
सैर स्नेह की - रोजमर्रा के व्यस्त जीवन से अपने निजी पलों के लिए कुछ वक्त निकालें और अपने साथी के साथ किसी गार्डन, झील के किनारे या किसी शांत स्थान पर सैर पर जाएं। यहां आपको दुनियादारी के अलावा एक दूसरे के लिए वक्त मिलेगा और कुछ अंतरमन की बातें भी निकलेंगी। ये बातें व्यस्तता की दूरियों के बीच एक दूसरे के करीब होने का एहसास कराएंगी, जिससे आप हल्का महसूस करेंगे और खुश भी रहेंगे। 

वादा निभाएं - अगर आपने एक दूसरे से कोई वादा किया है, तो उसे निभाएं। और अगर कोई वादा नहीं किया है, तो जरूर करें। जी हां, एक दूसरे से छोटे छोटे वादे करें, जो आपके बीच प्यार के आकर्षण और एहसास को बनाए रखे। जैसे- आपके साथी की कोई नापसंद बात न दोहराने का वादा, समय पर घर आने का वादा, हर काम एक दूसरे को बताए बगैर न करने का वादा या फिर एक दूसरे की महत्ता को बनाए रखने का वादा। जब भी आप इन वादों से जुड़ा कोई काम करेंगे तो एक दूसरे को याद करेंगे। 

वह आपके लिए खास है - अपने साथी को यह महसूस कराएं कि वह बेहद खास है, और उसकी खुशी आपके लिए मायने रखती है। इसके लिए आप अपने साथी की पसंदीदा डिश बना सकते है, या फिर उसे जैसा पसंद हो वैसे घर सजाएं या फिर उसे जो एनिमल पसंद हो उसे घर ले आएं या उसकी तस्वीर उसे लाकर दें। आप उसे अचानक कोई सरप्राइज़ भी दे सकते हैं। 
 
लिखकर जताएं - अगर आपका साथी लिखने या पढ़ने का शौक रखता है, तो आप उसके लिए कुछ लिख सकते हैं।दिल से लिखी गई आपकी कोई भी बात, उसके दिल को छुए बगैर नहीं रह पाएगी। इसके अलावा आप अपनी आवाज में रिकॉर्ड कर कोई अच्छा सा मैसेज, कविता या शायरी भी उसे भेज सकते हैं। रिकॉर्डिंग सुनते वक्त आपके साथी के चेहरे पर एक लंबी सी मुस्कुराहट जरूर होगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें