बाल-बाल बचे प्रहलाद पटेल, कार का भयानक एक्सीडेंट, 1 की मौत, 3 घायल

Webdunia
मंगलवार, 7 नवंबर 2023 (18:15 IST)
केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से केंद्रीय मंत्री विधानसभा प्रत्याशी प्रहलाद पटेल की गाड़ी एक्सीडेंट हो गया है। मीडिया खबरों के मुताबिक भयानक एक्सीडेंट में 1 की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। हादसे में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वे चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे।

मीडिया खबरों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान रोड करने के लिए गए हुए थे।  वहां से कार्यक्रम करने के बाद वापस लौट रहे थे तभी अमरवाड़ा के सींगोडी बाईपास के पास यह भीषण सड़क हादसा हुआ। कार के एयर बैग खुलने से मंत्री की जान मुश्किल से बच पाई।

प्रह्लाद पटेल को भी आज छिंदवाड़ा में उनकी कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से मामूली चोटें आईं। मीडिया खबरों के मुताबिक प्रहलाद पटेल की गाड़ी जिस बाइक से टकराई है, उस बाइक पर सवार लोग घायल हुए हैं। यह घटना अमरवाड़ा से सींगोडी बाईपास पर खाकरा चौरई के पास की है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख