भोपाल। मध्यप्रदेश में खंडवा लोकसभा सीट सहित 3 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। खंडवा से पार्टी ने ज्ञानेश्वर पाटिल को टिकट दिया है। पार्टी ने यहां टिकट के दावेदार पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस और पूर्व सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्ष सिंह की जगह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल को तरजीह दी है।