भोपाल। विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी लोकसभा चुनाव में कोई रिस्क नहीं उठाना चाह रही है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी ने संगठन में बदलाव और कसावट लाने के लिए भोपाल समेत 11 जिलों के जिला अध्यक्ष बदल दिए हैं।
पार्टी ने भोपाल जिला अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ सिंह को हटाते हुए उनकी जगह विकास वीरानी को जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी है। सुरेंद्र नाथ सिंह विधानसभा चुनाव में भोपाल मध्य से चुनाव लड़े थे, लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा था।
इसके साथ ही पार्टी ने श्योपुर में गोपाल आचार्य,मुरैना में केदार सिंह यादव, भिंड में नाथूसिंह गुर्जर, अशोकनगर में धर्मेन्द्र रघुवंशी, छतरपुर में मलखान सिंह, डिंडौरी में संजय साहू, अलीराजपुर में किशोर शाह, रतलाम में राजेन्द्र लुनेरा, मंदसौर में राजेन्द्र सुरान, अनूपपुर में ब्रजेश गौतम को पार्टी का नया जिला अध्यक्ष बनाया है। उसके साथ ही पार्टी ने हटाए गए जिला अध्यक्ष को प्रदेश कार्य समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया है।