Chief Minister Dr. Mohan Yadav's Indore visit : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर पहुंचे। उन्होंने एयरपोर्ट पहुंचते ही जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से इंदौर में कल हुई तेज बारिश के बाद जल जमाव की स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर आशीष सिंह ने उन्हें अवगत कराया कि अचानक हुई तेज बारिश के बाद कई स्थानों पर जल निकासी बाधित हो गई थी तथा प्रमुख चौराहों पर यातायात जाम की स्थिति निर्मित हुई। इस संबंध में नगर निगम के मैदानी अमले द्वारा तत्काल निकासी के प्रबंध किए गए।
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि भविष्य में ऐसी स्थिति निर्मित नहीं हो इसके लिए नगर निगम इंदौर और इंदौर विकास प्राधिकरण उचित एवं स्थायई प्रबंध सुनिश्चित करें। इस दौरान जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित सभी विधायक गण, संभागायुक्त दीपक सिंह, पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता, आयुक्त नगर निगम, शिवम वर्मा भी उपस्थित थे।
चना हमारा इंदौर का : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज काबुली चना ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रथम सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नाम भले ही काबुली हो, लेकिन वह चना तो हमारे इंदौर का है। उन्होंने कहा कि काबुल भी कभी हमारा था और फिर से हमारा होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आने वाले समय में वाणिज्यिक और व्यापारिक दृष्टि से मध्य प्रदेश का भविष्य उज्जवल है।
उन्होंने कहा कि इंदौर, उज्जैन, देवास और धार ज़िले के कुछ हिस्सों को मिलाकर मेट्रोपॉलिटन सिटी का स्वरूप दिया जाएगा। उन्होंने काबुली चना व्यापारियों के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए सभी व्यापारियों से मध्य प्रदेश में आकर व्यापार करने का निमंत्रण भी दिया।