भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव की वोटिंग को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने आ गई है। दोनों ही पार्टियों ने एक दूसरे पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपचुनाव की वोटिंग में कांग्रेस पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस उपचुनाव में संभावित पराजय से बौखला गई है, चुनाव से पहले भी कांग्रेस ने पैसे बांटने और गुंडागर्दी का सहारा लिया और आज वोटिंग के दिन भी यहीं कर रही है।
वहीं भाजपा का एक प्रतिनिमंडल पृथ्वीपुर विधानसभा में गड़बड़ियों की शिकायत लेकर निर्वाचन आयोग पहुंचा। चुनाव आयोग से की गई शिकायत में भाजपा ने कांग्रेस प्रत्याशी नितेंद्र सिंह राठौर के परिजनों पर हथियारों के बल पर वोटिंग के लिए आ रहे लोगों को धमकाने का आरोप लगाते हुए तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।