एमपी के गृहमंत्री मिश्रा बोले, मध्यप्रदेश में किसी भी सूरत में नहीं फैलने देंगे नक्सलवाद

Webdunia
सोमवार, 12 जुलाई 2021 (12:31 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने आज कहा कि प्रदेश में किसी भी सूरत में नक्सलवाद को फैलने नहीं दिया जाएगा। इनके नेटवर्क को खत्म करना राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। मिश्रा ने अपने ट्वीट के जरिए कहा कि प्रदेश में नक्सलियों का नेटवर्क खत्म करना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। प्रदेश में हम किसी भी सूरत में नक्सलवाद को फैलने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रदेश की पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। नक्सल प्रभावित इलाकों में टॉस्क फोर्स और केंद्रीय सुरक्षा बल मुस्तैदी से काम कर रहे हैं।

ALSO READ: अमेरिका ने चीनी कंपनियों को काली सूची में डाला, चीन ने कहा- मिलेगा मुंहतोड़ जवाब
 
गृहमंत्री ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि उत्तरप्रदेश में आतंकी घटना की साजिश के खुलासे के चलते मध्यप्रदेश में अलर्ट जारी करने के निर्देश डीजीपी विवेक जौहरी को दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा स्टुडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ़ इंडिया (सिमी) और अन्य आतंकी संगठनों से जुड़े संदेही लोगों की पहचान और निगरानी करने को भी कहा गया है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख