रीवा में दर्दनाक सड़क हादसा, 10 से अधिक लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

Webdunia
गुरुवार, 5 दिसंबर 2019 (10:26 IST)
रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा में ट्रक और बस में जोरदार भिड़ंत में 10 ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। खबरों के अनुसार इस भीषण सड़क हादसे में 30 ज्यादा लोग घायल हुए हैं। प्रशासन ने 9 लोगों के मौत की पुष्टि की है।
ALSO READ: सांड के कारण बड़ा सड़क हादसा, 11 लोगों की मौत, 12 घायल
खबरों के अनुसार रीवा में यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई। यह दर्दनाक हादसा गुरुवार सुबह हुआ। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पहुंची है और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बस में फंसे लोगों को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
 
खबरों के अनुसार बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। जानकारी के मुताबिक ट्रक और बस के बीच जबरदस्त टक्कर हुई जिसकी वजह से बस पलट गई। खबरों के मुताबिक बस तेज रफ्तार में थी जिससे उसने अपना नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में जाकर भिड़ गई।  (सांकेतिक चित्र)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख