यौन शोषण के आरोपी राघवजी अदालत में हुए पेश

Webdunia
शुक्रवार, 11 अगस्त 2017 (00:09 IST)
भोपाल। अपने भृत्य के यौन शोषण के आरोपी मध्यप्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री राघवजी गुरुवार को यहां विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश हुए। लगभग चार वर्ष पहले राघवजी की एक कथित आपत्तिजनक सीडी सामने आई थी।
 
विशेष न्यायाधीश आरके सोनी की अदालत में आरोपी राघवजी के अधिवक्ता हरीश मेहता ने कहा कि इस मामले में पुलिस की ओर से पेश की गई सीडी को रिकॉर्ड में नहीं लिया जाए। उन्होंने तर्क दिया कि पुलिस ने अदालत में सीडी के संबंध में प्रमाण पत्र पेश नहीं किया है। अदालत इस संबंध में अपना आदेश देगी।
 
लगभग चार वर्ष पहले तत्कालीन वित्तमंत्री राघवजी की एक कथित आपत्तिजनक सीडी सामने आई थी। इसके बाद उन्हें न सिर्फ पद से त्यागपत्र देना पड़ा था, बल्कि उनके खिलाफ यहां हबीबगंज थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया था। इस मामले में उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी। अब इस मामले की सुनवाई अदालत में चल रही है। (वार्ता) 
अगला लेख