बारिश की वजह से पीएम मोदी का पुणे दौरा टला, महाराष्‍ट्र को देने वाले थे 22,600 करोड़ की सौगात

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 26 सितम्बर 2024 (10:44 IST)
PM Modi Pune tour cancles due to rain : महाराष्‍ट्र में हो रही भारी बारिश की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुणे दौरा टल गया। वे आज महाराष्‍ट्र को 22600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने वाले थे। पुणे को भी आज मेट्रो की सौगात मिलने वाली थी। ALSO READ: मुंबई को आज भी सता रहा है भारी बारिश का डर, IMD के अलर्ट के बाद स्कूल बंद
 
बताया जा रहा है कि पुणे में लगातार हो रही बारिश की वजह से कार्यक्रम स्थल पर पानी भर गया था। मौसम विभाग ने आज भी शहर में भारी बारिश की चेतावनी दी है। बहरहाल खराब मौसम की वजह से प्रधानमंत्री का दौरा रद्द कर दिया गया था। 
 
मेट्रो परियोजना के सिलसिले में भी पीएम मोदी का यह छठा पुणे दौरा था। भविष्य में इस मेट्रो लाइन को और बढ़ाने का प्लान भी तैयार किया है, जिसमें दो और लाइन को जोड़ जाएगा. इसमें से एक PCMC से निगडी तक और दूसरा स्वारगेट से कटराज तक शामिल है. इसका लक्ष्य पूरे पुणे में मेट्रो की पहुंच बढ़ाना है।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख