बच्चे को बनाएँ बुद्धिमान

NDND
आजकल के बच्चे प्रतिभा व ज्ञान के मामले में अपने माता-पिता से कई गुना बढ़कर होते हैं। क्या करें, अब जमाना ही ऐसा है, जिसमें प्रतिस्पर्धा की दौड़ में आगे बढ़ने के लिए बच्चों को शार्प माइंडेड होना बहुत जरूरी है। उन्हें वो सबकुछ पता होना चाहिए, जो उनके लिए जानना जरूरी है।

कई बार तो पढ़े-लिखे होने के बाद भी जो बातें माता-पिता को पता नहीं होती हैं, वो उनके बच्चों को पता होती हैं। आजकल के बच्चे जहाँ मोबाइल ऑपरेट करना जानते हैं वहीं उन्हें कम्प्यूटर का भी पूरा ज्ञान होता है। इसका कारण यह है कि बच्चों में सीखने व जानने की क्षमता बड़ों से कही अधिक होती है।

अपने बच्चे को आगे कैसे बढ़ाएँ :-

* सबसे पहले बच्चों की रुचि को पहचानें और यह गौर करने की कोशिश करें कि वह अपने खाली वक्त का सदुपयोग कैसे करता है।

* यदि आपके बच्चे की रुचि कारों में है, तो उसे बताएँ कि कारों के लैटेस्ट मॉडल कौन-कौन से हैं और उनकी क्या खासियत है। इस प्रकार यदि उसकी रुचि सिक्कों के कलेक्शन में है तो उसे विश्व की मुद्राओं की जानकारी दें।

* अपने बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार बनाएँ, जिससे बच्चे आपसे बेझिझक बात करके अपने परेशानियाँ शेयर कर सकें।

* आप अपने परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाएँ तो अपने बच्चे को उस जगह का इतिहास व विशेषता जरूर बताएँ।

* बच्चों के प्रश्नों को टालने के बजाय उनका संतोषप्रद जवाब दें।

* बच्चों के साथ आप भी बच्चे बनकर उनके हर खेल का लुत्फ उठाएँ।

वेबदुनिया पर पढ़ें