मुझे स्कूल नहीं जाना ...

NDND
हर रोज सुबह जल्दी उठकर स्कूल जाना माता-पिता और बच्चे दोनों के लिए हर रोज का हेडेक होता है। रात को देर से सोता बच्चा जब सुबह-सुबह स्कूल जाने के नाम पर उठने से आनाकानी करता है तो माता-पिता का उस पर क्रोधित होना लाजिमी ही है। यदि आपका बच्चा भी स्कूल जाने में आनाकानी करता है तो जानिए कि उसकी इस आनाकानी व रोने का कारण क्या है -

* कुछ बच्चे दिनभर खेलते रहते हैं और देर रात तक टीवी देखते हैं। इस कारण उनकी नींद पूरी नहीं हो पाती है और वो सुबह उठने के नाम पर रोने लगते हैं।

* दिनभर खेलकूद के चक्कर में बच्चे अपना होमवर्क पूरा नहीं कर पाते और अगले दिन टीचर की डाँट-फटकार से बचने के लिए वो स्कूल ना जाने का बहाना ढ़ूँढ़ते हैं।

* पढ़ाई में आलसी बच्चे टेस्ट या परीक्षा के समय स्कूल ना जाने के लिए अक्सर बीमारी का बहाना खोजते हैं।

* बच्चों की खिलौने, साइकल, वीडियोगेम या अन्य कोई जिद माता-पिता द्वारा पूरी नहीं किए जाने पर बच्चे रूठकर अगले दिन स्कूल नहीं जाने की जिद करते हैं।

* कुछ दिनों की छुट्टी हो जाने के बाद भी बच्चे स्कूल जाने से कतराते हैं।

* स्कूल में टीचर या किसी सहपाठी के द्वारा प्रताडि़त किए जाने के बाद भी बच्चों में स्कूल के प्रति खौफ पैदा हो जाता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें