शिशु की कैसे करें देखभाल

NDND
माँ बनना औरत के जीवन का सबसे सुखद अहसास होता है। माँ बनने के साथ ही जहाँ उसके परिवार में ढेर सारी खुशियाँ आती हैं वहीं उस पर कई जिम्मेदारियाँ भी आ जाती हैं। हर माँ चाहती है उसका नन्हा रूपवान, बुद्धिमान व हष्ट-पुष्ट बने। इसके लिए वो तरह-तरह के जतन करती है। शिशु फूलों की तरह नाजुक व कोमल होते हैं इसलिए उन्हें विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है।

बच्चों की देखभाल में जरा सी भी कोताही बरतने पर आपका बच्चा बीमारियों की चपेट में आ सकता है। क्या आप जानती हैं कि आपके द्वारा बच्चे को खेलने के लिए दिए गए खिलौनों से भी बच्चे को इन्फेक्शन हो सकता है और वो बीमार पड़ सकते हैं। कुछ छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखकर आप अपने शिशु को रोगमुक्त व स्वस्थ रख सकते हैं। आखिर हँसता-खेलता बच्चा भला किसे अच्छा नहीं लगता?

शिशु की कैसे करें देखभाल :-
* बच्चों के नाखून बहुत जल्दी बढ़ते हैं। उनके नाखूनों में गंदगी जमा नहीं होने दें व उन्हें हमेशा साफ रखें।
* गीलेपन से शिशु को इंफेक्शन का खतरा सबसे ज्यादा होता है इसलिए शिशु की नैपी बार-बार बदलें व उसकी त्वचा को सुखे मुलायम कपड़े से साफ करें।
* रोज सुबह कम से कम 15 मिनट तक बच्चे को धूप में रखें।
* शिशु को स्वच्छ रखने व बीमारियों से बचाने के लिए उसे रोज स्नान कराएँ। इससे उसे नींद भी अच्छी आएगी और वो दिनभर तरोताजा महसूस करेगा।
* शिशु की त्वचा बहुत मुलायम होती है अत: उन्हें नहलाने के लिए केवल बेबी सोप व बेबी शैंपू का ही इस्तेमाल करें क्योंकि विशेषकर शिशु की कोमल त्वचा के लिए बनाए गए हैं।
* मालिश से शिशु हष्ट-पुष्ट बनता है अत: नहलाने से पहले शिशु की मालिश जरूर करें।
* सुबह की गुनगुनी धूप नन्हे शिशु के लिए फायदेमंद होती है इसलिए रोजाना कम से कम 15 मिनट शिशु को धूप में ले जाएँ।
* बच्चे के कान, नाक आदि की नियमित सफाई करें।
* शिशु का कमरा स्वच्छ व हवादार होना चाहिए।
* दूध पिलाने के बाद बच्चे का मुँह गीले कपड़े से साफ करना न भूलें।

वेबदुनिया पर पढ़ें