टाटा और रि‍म का ब्लैकबेरी टूर स्मार्टफोन

नई दिल्ली, टाटा टेलीसर्विसेज ने रिसर्च इन मोशन (रिम) के साथ मिलकर भारतीय बाजार में 3जी आधारित ब्लैकबेरी टूर स्मार्टफोन पेश किया है। इसकी कीमत 27,990 रुए होगी।

कंपनी की एक विज्ञप्ति के अनुसार, नया ब्लैकबेरी टूर स्टाइलिश ब्लैक फिनिश और क्रोम हाइलाइट वाला स्लीक डिजाइन फोन है। इसमें 3.2 मेगापिक्सल कैमरा जैसी मल्टीमीडिया विशेषता मौजूद है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि ब्लैकबेरी एप वर्ल्ड को समर्थन करने की इसकी खूबी की वजह से इस्तेमालकर्ता कारोबार, उत्पादकता, गेम्स, न्यूज तथा जीवनशैली संबंधी आवश्यकताओं के लिए मुफ्त में मोबाइल एप्लिकेशन को भी एक्सेस कर सकते हैं।

टाटा टेलीसर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन) प्रदीप द्विवेदी ने कहा, ‘स्मार्टफोन आज लोगों की जीवनशैली में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। ब्लैकबेरी टूर उन लोगों को काफी पसंद आएगा, जो ईमेल, मैसेजिंग, सोशल नेटवर्किंग, मोबाइल इंटरनेट, कैमरा, म्यूजिक तथा मनोरंजन विशेषताओं का इस्तेमाल करते हुए देश-विदेश में दूसरों के संपर्क में बने रहना चाहते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें