मीगो पावर्ड नोकि‍या एन9

ND
नोकि‍या द्वारा पहले घोषणा की गई थी कि‍ वो मीगो द्वारा संचालि‍त अपना पहला स्‍मार्टफोन 2010 में लॉन्‍च करेगी। यह ऐसा पहला स्‍मार्ट फोन होगा जो स्‍मार्टफोन के लि‍ए बनाए नए ऑपरेटिंग स्‍ि‍सटम मीगो पर चलेगा। लेकि‍न अब नोकि‍या के एन नाइन के फीचर्स कबारे में जानकारी और फोटो लीक होने की भी खबरें आ रही हैं।

खबरों के मुताबि‍क मोबाइल के जो फीचर्स बताए जा रहे हैं वो नोकि‍या के इससे पहले आए हैंडसेटों के मुकाबले काफी बेहतर है। इसमें 5 मेगापि‍क्‍सेल कैमरा है जि‍समें जि‍यो टैगिंग, फेस और स्‍माइल डि‍टेक्‍शन जैसे फीचर्स हैं।

4.0 इंच की सुपर एमोलेड टचस्‍क्रीन वाले इस मोबाइल का वजन होगा 160 ग्राम। 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी वाले इस फोन में आप 32 जीबी तक का मेमोरी कार्ड इस्‍तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इसमें 512 एमबी की रैम और 1 जीबी की रोम भी उपलब्‍ध होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें