मोविल ने मोबाइल हैंडसेट पेश किए

PR
PR
नई दिल्ली, ब्लिंग टेलीकॉम ने मोविल ब्रांड नाम से अपने पाँच मोबाइल हैंडसेट आज भारतीय बाजार में पेश किए। कंपनी के अधिकांश फोन दो सिम वाले हैं और वह युवा ग्राहकों पर ध्यान केंद्रित करेगी।

मोविल के परिचलान प्रमुख विकास शर्मा ने बताया कि कंपनी कई और हैंडसेट ला रही है और मार्च 2010 तक यह संख्या 20 होगी। कंपनी ने अपने हैंडसेट की कीमत 2000 - 10,000 रुपए रखी है और इनमें कैमरा, एमपीथ्री, दो सिम जैसी अनेक विशेषताएँ हैं।

शर्मा ने कहा कि कंपनी फिलहाल डिजाइन व फीचर्स में शहरी युवाओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रख रही है। कंपनी के फोनों का टाकटाइम पांच से लेकर 16 घंटे तक है।

कंपनी ने अपने प्रचार अभियान के लिए ब्राजील की माडल अभिनेत्री जिसेले मोंतेरियो को ब्रांड अंबेस्डर बनाया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें