OnePlus 6 : आ रहा धमाकेदार फोन, लांच से पहले फीचर्स का खुलासा

Webdunia
शनिवार, 5 मई 2018 (17:04 IST)
OnePlus 6 16 मई को लांच हो रहा है। लांच की पहले इसकी चर्चाएं होने लगी हैं। इसके फीचर्स को लेकर सोशल मीडिया में चर्चाएं चल रही हैं। कई टेक्नो वेबसाइट पर इसके फीचर्स को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। टेक्नो साइट्‍स के मुताबिक डिवाइस को मॉडल नंबर A6000, 6GB रैम/64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लिस्ट किया गया है। इस फोन में 6/8 रैम दिया गया है।  इसके सबसे खास फीचर का भी खुलासा हो गया है वह यह कि यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर बेस्ड OxygenOS 5.1 पर काम करेगा।
 
यह स्मार्ट फोन 64/128/256GB इंटरनल ऑप्शन के साथ आएगा। कैमरे की बात करें तो फोन में अपर्चर f/1.7 के साथ 16 मेगापिक्सल और अपर्चर f/1.7 के साथ 20 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। वनप्लस 6 में 6.28 इंच फुल एचडी प्लस (2280 x 1080 पिक्सल) एमोल्ड डिस्प्ले है। इसका अस्पेक्ट रेशियो 19:9 हो सकता है।
 
फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 मोबाइल प्लेटफॉर्म और अड्रेनो 630 जीपीयू दिया जाएगा। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर कैमरा दिया जाएगा। वनप्लस का प्लस पॉइंट उसकी बैटरी रहती है। इस फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 3300 एमएएच की बैटरी हो सकती है। इस बैटरी में डैश चार्ज टेक्नोलॉजी भी मिलेगी। स्मार्टफोन में कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट स्कैनर भी हो सकता है।
 
इसमें आईफोन X की तरह नॉच होने की पुष्टि पहले ही हो चुकी है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 
 
कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 36,999 रुपए हो सकती है। 64GB और इसके 128GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपए बताई जा रही है। इसके 256GB वेरिएंट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख