सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम 4 जी, ये हैं खास फीचर्स...

सैमसंग ने गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम 4जी भारत में लांच कर दिया है। सैमसंग ने गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम के 4जी वेरिएंट को गैलेक्सी कोर प्राइम 4जी और गैलेक्सी जे1 4जी के साथ इस साल फरवरी में प्रदर्शित किया था। कंपनी के मुताबिक गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम 4जी के लांच के साथ ही भारत में सैमसंग के 4G एलटीई कनेक्टिविटी वाले 14 हैंडसेट हो गए हैं।
 
गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम 4जी एक ड्‍यूल सिम फोन है। हैंडसेट के फीचर्स डिवाइस के 3जी वैरिएंट से मिलते-जुलते हैं जिसे पिछले साल सितंबर महीने में लांच किया गया था।

अंतर सिर्फ इतना है कि यह 4G कनेक्टिविटी का है। गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम 4जी में बैंड 3 और बैंड 40 के लिए सपोर्ट मौजूद है यानी यह डिवाइस में भारत में इस्तेमाल हो रहे 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। यह स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।
अगले पन्ने पर, ये हैं खास फीचर्स...
 

फोन में में 5 इंच का क्यूएचडी (540x960 pixels) PLS TFT डिस्प्ले है। स्मार्टफोन 1.2 गीगाहर्ट्‍ज क्वाड कोर (ब्रांड और मॉडल की जानकारी नहीं) प्रोसेसर के साथ आएगा और इसमें मौजूद होगा 1जीबी का रैम। हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का। इस हैंडसेट की कीमत 11,100 रुपए है।
सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, वाई-फाई डायरेक्ट, GPS, GLONASS और 3G के लिए सपोर्ट मौजूद है। 
 
स्मार्टफोन में 2600 एमएएच की बैटरी है। कंपनी के मुताबिक यह 14 घंटे का टॉक टाइम देगी। फोन का डाइमेंशन 144.8x72.1x8.6mm है और वजन 156 ग्राम। फोन व्हाइट, ग्रे और गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें