Samsung ने भारत में ‘Galaxy Z Fold 4’ की बुकिंग शुरू की

Webdunia
बुधवार, 17 अगस्त 2022 (00:04 IST)
Samsung ने अपने स्मार्टफोन गैलेक्सी जेड फोल्ड4 की भारत में बुकिंग शुरू कर दी है। यह कंपनी की सबसे महंगी स्मार्टफोन सीरीज है। इस स्मार्टफोन के सबसे अधिक दाम वाले मॉडल की कीमत करीब 1.85 लाख रुपए है। वैश्विक स्तर पर सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड4 की कीमत गैलेक्सी फोल्ड3 के बराबर ही है। भारतीय ग्राहकों को मुख्य रूप से रुपए के मूल्य में गिरावट के कारण थोड़ी अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी।
 
सैमसंग ने एक बयान में कहा कि चौथी पीढ़ी के मुड़ने वाले गैलेक्सी जेड फोल्ड4 और गैलेक्सी जेड फ्लिप4 देश में सभी खुदरा स्टोर पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है।
 
कंपनी के अनुसार 12जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाले गैलेक्सी जेड फोल्ड4 संस्करण की कीमत 1,54,999 रुपए रखी गई है।
 
12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले संस्करण की कीमत 1,64,999 रुपए और 12 जीबी तथा एक टीबी की स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 1,84,999 रुपए है।
 
सैमसंग ने पिछले साल गैलेक्सी जेड फोल्ड3 के 12 जीबी रैम और 256 जीबी वाले संस्करण को 1,49,999 रुपए और 12 जीबी तथा 512 जीबी स्टोरेज वाले संस्करण को 1,57,999 रुपए में पेश किया था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख