मदर्स डे पर छोटी सी कविता : ईश्वरी माटी से गढ़ी मां

Webdunia
-बबीता कड़ाकिया
 
ईश्वरी माटी से गढ़ी मां
आपके कहे अनुसार मां को
चार पंक्तियों में समेट कर लाई हूं,
चारों दिशा, चारों धाम,
जन्नत की सैर कर आई हूं ,
ईश्वरीय अनुपम मिट्टी से गढ़ी
कायनात की अनोखी कृति मेरी ‘मां’
उसके चरणों तले, स्नेह से पगी हुई
हर पल जिए जा रही हूं ‘मैं’... 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख