मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ तीनों ही राज्यों में इस समय भाजपा की सरकार है। 2013 में हुए चुनाव के समय मध्यप्रदेश में भाजपा को 165, राजस्थान में 160 और छत्तीसगढ़ में 49 सीटें मिली थीं।
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने 2018 के लिए विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मध्यप्रदेश और राजस्थान में क्रमश: 28 नवंबर और 7 दिसंबर को चुनाव होंगे, जबकि छत्तीसगढ़ में 12 और 20 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे।
आइए जानते हैं 2013 में इन तीन राज्यों में किस दल की क्या स्थिति थी...