बग्घी पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

Webdunia
बुधवार, 28 नवंबर 2018 (12:13 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश चुनाव में मतदान के दिन मंत्रियों, नेताओं के अलग ही रूप देखने को मिले। भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अपने विधानसभा क्षेत्र में बग्‍घी में सवार होकर वोट डालने के लिए निकले।

मध्यप्रदेश चुनाव में आज 230 सीटों को लेकर मतदान हो रहा है। मतदान को लेकर आमजन में खासा उत्साह देखने को मिला। वहीं दूसरी ओर नेताओं के भी अलग रूप देखने को मिले।

बात करें भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की, विजयवर्गीय इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन पार्टी के प्रचार में उन्होंने खूब मेहनत की। वे अपने विधानसभा क्षेत्र में बग्‍घी में सवार होकर वोट डालने के लिए निकले। विजयवर्गीय के साथ उनकी पत्नी भी थीं।

वहीं दूसरी ओर राऊ से कांग्रेस के प्रत्याशी जीतू पटवारी सुबह-सुबह साइकल पर सवार होकर जनता के बीच दिखाई दिए। जीतू पटवारी का साइकल वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख