कांग्रेस को जवाब देने के लिए भाजपा लांच करेगी समृद्ध मध्यप्रदेश कैंपेन

विशेष प्रतिनिधि
शनिवार, 20 अक्टूबर 2018 (14:42 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस जहां एक ओर सवाल के जरिए शिवराज सरकार के कामकाज पर सवाल उठा रही है, वहीं अब भाजपा कांग्रेस को जवाब देने लिए और लोगों को सरकार के काम को बताने के लिए समृद्ध मध्यप्रदेश कैंपेन लांच करने जा रही।


इस कैपेंन के लिए भाजपा ने विशेष प्रकार के चुनावी रथ तैयार किए हैं, इसके जारिए भाजपा ऑडियो और वीडियो के जरिए शिवराज सरकार की योजनाओं को लोगों को बताएगी। पूरे प्रदेश में निकलने वाली इस रथयात्रा के जरिए भाजपा शिवराज सरकार और केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जनता के लिए किए गए कामों को बताकर उनको रिझाने का काम करेगी।

रविवार को प्रदेश बीजेपी कार्यालय से 50 रथ रवाना किए जाएंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता प्रदेश कार्यालय से इन सभी रथ को रवाना करेंगे। ये रथ प्रदेश की लगभग सभी विधानसभा सीटों के क्षेत्रों में पहुंचकर पार्टी के समर्थन में माहौल तैयार करेंगे। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख