मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव : सिंधिया ने की चुनाव आयोग से मतदान का समय बढ़ाने की मांग

Webdunia
बुधवार, 28 नवंबर 2018 (11:33 IST)
ग्वालियर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दावा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में बदलाव का समय है और जनता भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल करेगी। कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के प्रमुख सिंधिया ने आरोप लगाया कि राज्य में अनेक स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में मतदान के दौरान खराबी की सूचनाएं मिली हैं।


सिंधिया ने यहां ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र में वोट डालने के बाद मीडिया से कहा कि राज्य की जनता भाजपा के भ्रष्टाचार और कुप्रशासन से तंग आ गई है। साढ़े सात करोड़ जनता परिवर्तन चाहती है और 11 दिसंबर को नतीजे के दिन यह बात साफ हो जाएगी।

कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के प्रमुख सिंधिया ने आरोप लगाया कि राज्य में अनेक स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में मतदान के दौरान खराबी की सूचनाएं मिली हैं। संबंधित मतदान केंद्रों पर मशीनें तुरंत बदलना चाहिए और वहां पर मतदान के लिए समय भी बढ़ाना चाहिए।

सिंधिया ने कहा कि इस संबंध में कांग्रेस ने औपचारिक तौर पर भी निर्वाचन आयोग से शिकायत करते हुए अपनी बात रखी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बात पर गौर किया जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख