राहुल गांधी का बड़ा वादा, मप्र में सरकार बनने के 10 दिन के भीतर किसानों का कर्ज माफ कर देंगे

Webdunia
सोमवार, 15 अक्टूबर 2018 (14:14 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के चुनावी दौरे पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि मध्यप्रदेश में जैसे ही कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी, वैसे ही 10 दिन के भीतर किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा। 
 
राहुल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कभी आपने सुना है मोदीजी को किसान से गले मिलते हुए या फिर यह पूछते हुए कि 'भाई बोलों क्या दर्द है आपको'? उन्होंने कहा कि हमारा मुख्‍यमंत्री 24 घंटे में से 18 घंटे युवाओं को रोजगार देने में लगा देगा।
 
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल में दलितों, पीड़ितों और महिलाओं के कोई जगह नहीं है। उनके दिल में सिर्फ उद्योगपतियों के लिए ही जगह है। वे उद्योगपतियों को ही 'भाई' जैसे संबोधत देते हैं। जैसे- मेहुल भाई, नीरव भाई, अनिल भाई, ललित भाई आदि। उन्होंने सवाल किया कि कभी आपने मोदी जी को किसानों, गरीबों और मजदूरों को भाई बोलते हुए सुना है?
 
भाजपा विधायक से बेटी बचाओ : राहुल गांधी ने एक बार फिर बलात्कार मामले में भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा' सही है, लेकिन अब स्थितियां उलट हैं अर्थात ‘बेटी पढ़ाओ और बेटी को बीजेपी के एमएलए से बचाओ’। आज मध्यप्रदेश में माता और बहनों में घबराहट है। उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा विधायक ने रेप किया, लेकिन उसे पार्टी से नहीं निकाया गया। मुख्यमंत्री ने उसका बचाव किया। पीएम ने कभी भी इसके बारे में नहीं बोला। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख