अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत यात्रा के लिए रवाना, PM मोदी से मिलने के लिए बेताब

Webdunia
रविवार, 23 फ़रवरी 2020 (21:07 IST)
वॉशिंगटन/ नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत की 2 दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। रविवार रात को ट्रंप के विमान एयरफोर्स वन ने ज्याइंट एंड्रूज एयरबेस से उड़ान भरी। ट्रंप की पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका भी इस सफर में उनके साथ हैं। ट्रंप का विमान सोमवार को सुबह 11.40 पर अहमदाबाद पहुंचेगा।

अमेरिका से रवाना होने के पहले ट्रंप ने कहा कि मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं। मुझे मोदी ने बताया कि भारत का सबसे बड़ा इवेंट होने जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्‍वीट करके कहा कि भारत ट्रंप के स्वागत के लिए तैयार है। ट्रंप का हमारे साथ होना सम्मान की बात है। ट्रंप ने रीट्‍वीट करके लिखा, मैं भारत में दोस्तों से मिलने के लिए बेताब हूं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा का कार्यक्रम
सोमवार, 24 फरवरी
11 बजकर 40 मिनट : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आएंगे।
12 बजकर 15 मिनट : साबरमती आश्रम (अहमदाबाद)
13 बजकर 5 मिनट : मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम
15 बजकर 30 मिनट : आगरा के लिए विमान में सवार होंगे
16 बजकर 45 मिनट : आगरा आगमन
17 बजकर 15 मिनट : ताजमहल का भ्रमण
18 बजकर 45 मिनट : दिल्ली के लिए विमान में सवार होंगे
19 बजकर 30 मिनट : दिल्ली आगमन

मंगलवार, 25 फरवरी
10 बजे :  राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत
10 बजकर 30 मिनट : राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे
11 बजे : हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक
12 बजकर 40 मिनट : हैदराबाद हाउस में सहमति पत्रों का आदान-प्रदान/ प्रेस वक्तव्य
19 बजकर 30 मिनट : राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात
22 बजे : प्रस्थान

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख