कौन हैं एसपी त्यागी

बुधवार, 13 फ़रवरी 2013 (14:46 IST)
FILE
भारतीय वायुसेना के पूर्व एयर चीफ मार्शल एसपी त्यागी पर इटली की कंपनी फिनमेक्कनिका से 3600 करोड़ रुपए की लागत से 12 हेलिकॉप्टर खरीदने के मामले में रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है।

एसपी त्यागी का जन्म 14 मार्च 1945 को मप्र के इंदौर में हुआ। इनकी प्रारंभिक शिक्षा जयपुर के सेंट जेवियर स्कूल में हुई। इनका पूरा नाम शशींद्र पाल त्यागी है।

भारतीय वायुसेना में 31 दिसंबर 1963 को कमीशन प्राप्त कर त्यागी ने 1965 और 1971 के युद्धों में अपना योगदान दिया था। जगुआर इंटरडिक्‍शन एअरक्राफ्ट जब 1980 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुआ तो उसके आठ पायलटों में एसपी त्‍यागी भी थे। 1985 में त्यागी को प्रतिष्ठित वायुसेना मेडल से सम्‍मानित किया गया।

31 दिसंबर 2004 को उन्होंने भारतीय वायुसेना के 20वें एयर चीफ मार्शल के रूप में कार्यभार संभाला। एसपी त्‍यागी के परिवार में पत्नी वंदना त्‍यागी, एक पुत्र और एक पुत्री के पिता हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें