दिल्ली में आतंकी गिरफ्तार, हमले की साजिश नाकाम

मंगलवार, 29 जुलाई 2014 (09:53 IST)
FILE
नई दिल्ली। पुलिस ने लश्कर के कुख्यात आतंकी अब्दुल सुभान को ईद से एक दिन पहले दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। खबर है कि अब्दुल सुभान बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लश्कर के आतंकी अब्दुल सुभान से पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अब्दुल सुभान आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए युवकों की भर्ती करने के साथ ही आतंकी वारदातों की योजना बनाता था। इस बार दिल्ली में आतंकी हमले की साजिश थी, लेकिन उससे पहले वो पकड़ा गया।

यह खतरनाक आतंकी कोलकाता में अमेरिकन सेंटर पर हमला करने के मुख्य आरोपी आफताब अंसारी का सहयोगी रह चुका है। आठ साल तक सजा काटने के बाद वह दो साल पहले कोलकाता में जेल से छूटा था।

वेबदुनिया पर पढ़ें