बजट बाद हो सकती है लोस चुनावों की घोषणा

गुरुवार, 14 फ़रवरी 2013 (19:09 IST)
FILE
उत्तरप्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायमसिंह यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव के समय से पहले हो जाने की संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र में सत्तारुढ़ संप्रग सरकार बजट सत्र के बाद कभी भी चुनाव की घोषणा कर सकती है और संभव है कि सितंबर महीने तक चुनाव हो जाएं।

सपा मुखिया ने पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, आप सबको लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए। जहां तक मेरी जानकारी है कि बजट सत्र के बाद कभी भी चुनाव की घोषणा हो सकती है और बहुत संभव है कि सितंबर माह तक चुनाव हो जाएं।

मुलायम ने पार्टी कार्यकर्ताओं को मतदाता सूचियों की निगरानी करने के साथ ही जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं के निराकरण की कोशिश करने की नसीहत देते हुए कहा कि जहां भी समस्या हो, उसे तुरंत अधिकारियों के सामने लाएं।

उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से इस संबंध में बातचीत करेंगे कि अधिकारी आम आदमी का काम कर रहे हैं या नहीं? यदि अधिकारी आम आदमी की समस्याओं के समाधान में रुचि नहीं ले रहे हैं तो पार्टी कार्यकर्ताओं को इस बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराना चाहिए।

दिल्ली में हुए चर्चित सामूहिक बलात्कार कांड को एक गंभीर मामला बताते हुए सपा मुखिया ने कहा कि एक साजिश के तहत अन्य मुद्दों को तूल देकर इस मामले को दबा दिया गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें