नई दिल्ली। विपक्ष ने गुरुवार को मोदी सरकार पर देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में विफल रहने का आरोप लगाया और बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर उसे चारों तरफ से घेरते हुए कहा कि यह देश की जनता के लिए 'बुरे दिन' हैं।
महंगाई काबू नहीं कर पाने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार की जी भरकर आलोचना करने के साथ ही विपक्ष ने आरोप लगाया कि महंगाई कम करने और लाखों बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के वादे के साथ सत्ता में आई भाजपा ने जनता से धोखा किया है।
विपक्षी सदस्यों ने देश की अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विदेशों में जमा काले धन को वापस लाए जाने की भी पुरजोर मांग की।
आम बजट पर बुधवार को शुरू हुई चर्चा को गुरुवार को आगे बढ़ाते हुए सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने सरकार को याद दिलाया कि उसके सत्ता में आने के बाद से आवश्यक वस्तुओं के दाम कम होने के बजाय आसमान छू रहे हैं जबकि महंगाई कम करना उसका सबसे प्रमुख ‘लोक-लुभावन नारा’ था।
मुलायम ने कहा कि जो ये वादा करके सत्ता में आए थे कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में कम से कम 25 फीसदी की कमी करेंगे, वे अपना वादा निभाने में विफल रहे हैं क्योंकि नरेन्द्र मोदी सरकार के आने के बाद से महंगाई आसमान छू रही है।
पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह ने इस बात पर भी अफसोस जताया कि देश के प्रति उत्पन्न बाहरी खतरों से उसकी रक्षा के लिए सशस्त्र बलों को पर्याप्त मात्रा में आवंटन नहीं किया गया है। उन्होंने भारतीय क्षेत्र में चीन की घुसपैठ पर भी चिंता जताई। (भाषा)