राजस्थान रॉयल्स को 100 करोड़ का नोटिस

गुरुवार, 14 फ़रवरी 2013 (19:12 IST)
FILE
आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2 साल की जांच के बाद विदेशी मुद्रा विनिमय कानून (फेमा) के उल्लंघन के आरोप में लगभग 100 करोड़ रुपए के जुर्माने का नोटिस दिया भेजा है। नोटिस में 45 दिन में जुर्माना अदा करने को कहा गया है, लेकिन रॉयल्स ने फैसला किया है कि वह इस जुर्माने के फिलाफ अपील करेगा।

आईपीएल की फ्रेंचाइजी ने कहा, ‘राजस्थान रॉयल्स को फेमा के कथित उल्लंघन के संदर्भ में प्रवर्तन निदेशालय का नोटिस मिला है। हम इसकी सामग्री पर अपने वकीलों के साथ चर्चा कर रहे हैं और इसके आदेश के खिलाफ अपील करने की इच्छा रखते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘फिलहाल इस मामले में हम और कोई बयान नहीं देंगे।’ सूत्रों ने बताया कि फेमा के तहत दो साल की जांच के बाद ईडी ने नोटिस जारी किए हैं। रॉयल्स आईपीएल फ्रेंचाइजी को तीन अलग-अलग नोटिस जारी किए गए हैं, जो कुल 98.5 करोड़ रुपए के हैं। इससे पहले भी इसी तरह के कुछ और नोटिस जारी किए गए थे।

राजस्थान रॉयल्स के मालिक जयपुर आईपीएल क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड (जेआईपीएल) और इसके निदेशकों को 50 करोड़ रुपए जबकि मॉरिशस के ईएम स्पोर्टिंग होल्डिंग और इसके निदेशकों को 34 करोड़ रुपए का नोटिस जारी किया गया है।

नवीनतम नोटिस ब्रिटेन के मैसर्स एनडी इनवेस्टमेंट्स और इसके निदेशकों को 14.5 करोड़ रुपए का दिया गया है। तीनों पक्ष फेमा के अपील प्राधिकरण में इन जुर्माने के नोटिस के खिलाफ अपील कर सकते हैं। इस आदेश में आईपीएल टीम को 45 दिन के अंदर राशि जमा कराने को कहा गया है।

प्रवर्तन निदेशालय पिछले लगभग दो साल से सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों के खिलाफ वित्तीय और विदेशी मुद्रा विनिमय में अनियमितता की जांच कर रहा है और इस मामले में यह उसका पहला बड़ा आदेश है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें