1 रुपए सस्ता हो सकता है पेट्रोल

सोमवार, 28 जुलाई 2014 (16:36 IST)
FILE
नई दिल्ली। कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में मौजूदा ट्रेंड अगर इस महीने जारी रहा तो देश में पेट्रोल का दाम कम से कम एक रुपया कम हो सकता है। ऐसा हुआ तो यह अप्रैल के बाद इसमें पहली गिरावट होगी।

आम लोगों को नरेंद्र मोदी सरकार महंगाई से राहत देने की योजना बना रही है। इस योजना के पहले चरण में पट्रोल पर लोगों को राहत मिलने के आसार हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि 31 जुलाई की रात से पेट्रोल एक रुपये सस्‍ता हो सकता है।

पेट्रोल-डीजल बेचने वाली सरकारी कंपनियों का डीजल पर होने वाला नुकसान भी घटकर प्रति लीटर 1.40 रुपए से कम रह जाने की संभावना है। इस तरह डीजल प्राइसेज से सरकारी नियंत्रण हटने की राह आसान होगी। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें