Live: देशभर में धूमधाम से मना दशहरा, रावण दहन हुआ

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 2 अक्टूबर 2025 (18:37 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi : देशभर में गुरुवार को विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। कई स्थानों पर रावण दहन हुआ। हालांकि बारिश की वजह से कई स्थानों पर रावण गल गया। पल पल जानकारी...


06:11 PM, 2nd Oct
-विजयादशमी पर दिल्ली, पटना, भोपाल, वाराणसी और इंदौर समेेत देशभर में रावण दहन हुआ।
-विजयादशमी पर बारिश ने त्योहारी माहौल को फीका किया। दहन से पहले ही रावण का पुतला जमीन पर गिर पड़ा।
-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलीला मैदान में भगवान राम, लक्ष्मण और सीता की भूमिका निभाने वाले कलाकारों की आरती उतारी।
-उज्जैन जिले में दुर्गा विसर्जन के दौरान चंबल नदी में एक ट्रैक्टर पलट गया।

02:33 PM, 2nd Oct
महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित खादी इंडिया शोरूम का दौरा किया। उन्होंने खादी उत्पाद खरीदे और उनका ऑनलाइन भुगतान भी किया।

02:32 PM, 2nd Oct
अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट में पहली पारी में वेस्टइंडीज 162 रन पर ऑलआउट।

11:30 AM, 2nd Oct
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बात की, जिन्हें बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उन्हें पेसमेकर लगाया जाना है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'मैं उनके निरंतर स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं।'

10:25 AM, 2nd Oct
मोहन भागवत ने कहा कि हिंदू समाज ने दुनिया को बहुत कुछ दिया। हिंदुओं का बल और शील भारत के लिए जरूरी है। हिंदू समाज विकास की गारंटी है। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले ने बताया कौन हमारा दोस्‍त है और कौन दुश्‍मन? ऑपरेशन सिंदूर में सरकार ने दृढ़ता का परिचय दिया।
 
भागवत ने विश्‍व की मौजूदा व्‍यवस्‍था में बदलाव की भी वकालत की है। उन्‍होंने कहा कि विश्व की व्यवस्था में परिवर्तन आवश्यक है। विपरीत व्यवस्था में इतना आगे बढ़ गए, अब एक दम पीछे मुड़ेंगे तो गाड़ी उलट जाएगी। धीरे-धीरे और छोटे-छोटे कदमों से मुड़ना पड़ेगा। लंबा मोड़ लेकर पीछे आना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्‍ट्रीय संबंध जरूरी पर मजबूरी नहीं।
 
गौरतलब है कि केशव बलिराम हेडगेवार ने 1925 में विजयादशमी के दिन 17 लोगों की उपस्थिति में आरएसएस की स्थापना की थी।

10:23 AM, 2nd Oct
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जन्म-जयंती पर राजघाट पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर विजय घाट पर श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी