LIVE: लेह हिंसा मामले में सोनम वांगचुक गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 26 सितम्बर 2025 (16:04 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi : लद्दाख पुलिस ने शुक्रवार को लेह हिंसा मामले में सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर लिया। इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी और 80 से ज्यादा घायल हुए थे। पल पल की जानकारी...


04:09 PM, 26th Sep
उत्तर प्रदेश के बरेली में आज जुमे की नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर बवाल हो गया है। कुछ लोग इस्लामिया मैदान में जाने की जिद कर रहे थे और पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने हालात काबू में करने के लिए प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया।

01:19 PM, 26th Sep
सुप्रीम कोर्ट ने उन निर्माताओं को पटाखे बनाने की अनुमति दे दी है जिनके पास NEERI और PESO द्वारा प्रमाणित हरित पटाखे का प्रमाण पत्र है। हालांकि न्यायालय के अगले आदेश तक दिल्ली-NCR में कोई भी पटाखा नहीं बेचेंगे।

12:44 PM, 26th Sep
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना से मिग 21 की विदाई के अवसर पर कहा, मिग 21 महज एक विमान नहीं है बल्कि यह भारत-रूस संबंधों का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि सैन्य विमानन का इतिहास अद्भुत हैं। मिग-21 ने सैन्य विमानन यात्रा में कई गौरवपूर्ण क्षण जोड़े।

11:48 AM, 26th Sep
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू की। 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10,000-10,000 रुपए अंतरित किए।

08:01 AM, 26th Sep
अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने ट्रूथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर कहा, 1 अक्टूबर, 2025 से, हम किसी भी ब्रांडेड या पेटेंटेड दवा उत्पाद पर 100% टैरिफ लगाएंगे, जब तक कि कोई कंपनी अमेरिका में अपना दवा निर्माण संयंत्र स्थापित नहीं कर रही हो। निर्माण का अर्थ होगा, ब्रेकिंग ग्राउंड और/या निर्माणाधीन। इसलिए, यदि निर्माण शुरू हो गया है, तो इन दवा उत्पादों पर कोई टैरिफ नहीं लगेगा। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!
 
साथ ही उन्होंने अमेरिका में सभी हेवी-ड्यूटी ट्रकों के आयात पर 25% टैरिफ और किचन कैबिनेट पर 50% टैरिफ लगाने का भी ऐलान किया है।


08:00 AM, 26th Sep
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार की ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की शुरुआत करेंगे और राज्य भर की 75 लाख महिलाओं में से प्रत्येक के बैंक खाते में 10,000 रुपए अंतरित करेंगे। इसके तहत कुल 7,500 करोड़ रुपए की राशि वितरित की जाएगी। ALSO READ: PM Modi बिहार की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपए करेंगे ट्रांसफर
-62 साल बाद आज रिटायर होगा मिग 21 लड़ाकू विमान।  एयरफोर्स चीफ 6 जेट के साथ आखिरी उड़ान भरेंगे। यह लड़ाकू विमान भारत पाकिस्तान युद्ध समेत 3 जंग में अपना योगदान दे चुका है। 

08:00 AM, 26th Sep
केरल में आज कई स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट। भारी बारिश को देखते हुए तिरुवनंतपुरम के जिला कलेक्टर ने आज व्यावसायिक कॉलेजों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है। हालांकि, निर्धारित सार्वजनिक परीक्षाएँ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी