एक्शन में अमित शाह, आतंकी संगठन तहरीक-ए-हुर्रियत पर लगाया बैन

Webdunia
रविवार, 31 दिसंबर 2023 (15:10 IST)
नई दिल्ली।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट में कहा कि अलगाववादी संगठन तहरीक-ए-हुर्रियत (TEH) जम्मू-कश्मीर को यूएपीए के तहत गैरकानूनी संगठन घोषित किया गया।

 
उन्होंने कहा कि तहरीक-ए-हुर्रियत जम्मू-कश्मीर, केंद्रशासित प्रदेश को भारत से अलग करने और इस्लामिक शासन स्थापित करने की निषिद्ध गतिविधियों में शामिल है।
 
 
गृहमंत्री ने कहा कि भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल हर व्यक्ति या संगठन की साजिश को, आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीति के तहत विफल कर दिया जाएगा।
 
पाकिस्तान समर्थक इस समूह का नेतृत्व पहले दिवंगत अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के हाथों में था। इसके बाद इसका नेतृत्व मसर्रत आलम भट के पास आ गया। भट को भारत विरोधी और पाकिस्तान के समर्थन में एजेंडा चलाने के लिए जाना जाता है।
 
भट फिलहाल जेल में है और उसकी पार्टी ‘मुस्लिम लीग ऑफ जम्मू कश्मीर’ को 27 दिसंबर को प्रतिबंधित संगठन घोषित कर दिया गया था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख