5 राज्यों की 6 राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा, 4 अक्टूबर को होगा मतदान

Webdunia
गुरुवार, 9 सितम्बर 2021 (14:34 IST)
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को 5 राज्यों की 6 राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया। इन सभी सीटों पर मतदान 4 अक्टूबर को होगा। आयोग ने पश्चिम बंगाल, असम, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की 1-1और तमिलनाडु की 2 राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी। इनमें से 5 सीटें सदस्यों के इस्तीफे से खाली हुई हैं जबकि 1 सीट कांग्रेस के राजीव सातव के निधन से खाली हुई है।

ALSO READ: दिल्ली हाई कोर्ट का दिल्ली सरकार के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई से इंकार
 
जिन सदस्यों के इस्तीफे से उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी है, उनमें पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस के मानस रंजन भूनिया, असम से बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के बिस्वजीत दैमारी, मध्यप्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के थावरचंद गहलोत और तमिलनाडु से ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के के.पी. मुनुस्वामी और आर. वैथिलिंगम शामिल हैं।

ALSO READ: ओमान से पिता की वापसी के लिए नाबालिग किशोरी ने केंद्र सरकार से लगाई गुहार, बोली- मेरे पापा को पासपोर्ट दिला दो
 
भूनिया ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत के बाद राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। वे वर्तमान में पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री हैं। दैमारी ने राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था। गहलोत केंद्र सरकार में मंत्री थे लेकिन केंद्रीय मंत्रिमंडल में पिछले दिनों हुए फेरबदल और विस्तार के दौरान उन्हें कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया गया। बाद में उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। अन्नाद्रमुक के मुनुस्वामी और वैथिलिंगम ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में जीत के बाद राज्यसभा से इस्तीफा दिया था।

ALSO READ: मध्यप्रदेश की शांति-व्यवस्था को PFI से खतरा, इंटेलिजेंस इनपुट के बाद जल्द लगेगा बैन
 
आयोग की अधिसूचना के मुताबिक नामांकन की आखिरी तारीख 22 सितंबर है जबकि नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 27 सितंबर है। चुनाव की स्थिति में इन सभी सीटों पर 4 अक्टूबर को मतदान होगा। परिणाम 4 अक्टूबर को ही आ जाएंगे। आयोग ने बिहार विधान परिषद की 1 खाली सीट के लिए भी उपचुनाव की तारीख की घोषणा की। यह सीट जनता दल यूनाइटेड के तनवीर अख्तर के निधन से खाली हुई थी। इस सीट के लिए 4 अक्टूबर को मतदान होगा।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख